Jhansi News – झांसी के घरों में दरारें नजर आने लगी हैं, जिससे लोग दहशत में हैं जानिए क्या है वजह…

Jhansi News- झांसी के सैय्यर गांव में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई. धमाका इतना जोरदार था कि पूरी फैक्ट्री खाक हो गई। इससे आसपास के घरों में दरारें आ गई। देश के अन्य हिस्सों में कई इमारतों के गिरने के बाद बहुत से लोग इन दरारों से चिंतित हैं।
स्थानीय निवासी गोटीराम ने बताया कि जब धमाका हुआ तो उसकी आवाज दूर तक सुनाई दी। इसके बाद सभी भाग खड़े हुए। जब वह वापस लौटा तो देखा कि मकान में कई जगह दरारें पड़ी हैं। दीवार थोड़ी मोटी थी, इसलिए नहीं गिरी। लेकिन दरारें गहरी हो गईं। राजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि कुछ घरों में इतनी गहरी दरारें आ गई हैं कि अब मकान रहने लायक नहीं रह गए हैं।
पटाखे की फैक्ट्री के पास ही रहने वाले प्रमोद यादव को डर है कि कहीं मकान गिर न जाए, क्योंकि जिस फैक्ट्री के पास वह रहते हैं, वहां पूर्व में छोटे विस्फोट हो चुके हैं और अधिकारी अब मकान में आई दरारों की जांच कर रहे हैं. यदि दरारें ठीक नहीं की जाती हैं, तो घर गिर सकता है और लोग घायल या मारे जा सकते हैं।