Jhansi news – झांसी में स्थापित किए गए वाटर एटीएम से 15 दिनों तक निशुल्क सेवाएं ली जा सकती है

Playback speed:
विशेष सूचना
झाँसी स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत झाँसी नगर में 08 फीक्स्ड वाटर ए0टी0एम0 यथा-बी0के0डी0 चौराहा, सीपरी बाजार, सिद्धेश्वर मन्दिर रोड, खण्डेरावगेट, जेल चौराहा, बस स्टैण्ड, लक्ष्मीबाई पार्क एवं इलाईट चौराहा पर स्थापित किये गये तथा 02 मोबाइल वाटर ए0टी0एम0 संचालित है। इन वाटर ए0टी0एम0 से नागरिक शुद्ध व सुरक्षित पेयजल निःशुल्क 15 दिवस तक प्राप्त कर सकते है। इसके उपरांत 1 रुपये में 200एम एल , 5 रुपये में 5 लीटर एवं 10 रुपये में कार्ड के द्वारा 20 लीटर शुद्ध जल प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही आप अपने घर, ऑफिस, प्राइवेट/सरकारी संस्था में आवश्यकता पड़ने पर टोलफ्री नम्बर 0510-3500700 पर सम्पर्क कर सुविधा का लाभ ले सकते है।
A K Sharma
Swachh Uttar Pradesh – SBM, URBAN
DM Jhansi
UP93 -Jhansi
#SwachhJhansi #swachhuttarpradesh #swachhtasarvekshan2023 #Swachhjhansi #SwachhBharatMission #JhansiNews #SwachhBharat #swachhup #garbagefree #cleanindiamission #UttarPradesh #upgov #jhansi #India #cleaanjhansi #gvpfree #swachhbharatmission #nagarvikasup #cleancity #CleanIndia #swachhsarvekshan2023 #UPGovt #SwachhUP #SwachhBharatGov #Jhansi #CleanIndiab