Jhansi News – ढाई सौ साल पुराने धार्मिक स्थल को हटाने की कवायद एनजीटी ने अतिक्रमण करार दिया बुलडोजर के आगे लेट गए लोग..

जैसा की आप सबको पता है उत्तर प्रदेश का झांसी जिले को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कई सारे कदम उठाए जा रहे हैं जिसके लिए ₹1051 करोड़ रुपए का भारी-भरकम बजट पास हुआ है झांसी को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद में ही एनजीटी ने एक ऐसा आदेश दे दिया जिससे लोगों की आस्था में चोटिल हो गई दरअसल मामला एक 250 साल पुराने धर्म स्थल को लेकर झांसी के सभी ऐतिहासिक धार्मिक स्थानों को सजाने संवारने का काम किया जा रहा है जिससे कि उनको विश्व स्तरीय बनाया जा सके इसी के चलते jhansi news झांसी के ऐतिहासिक रानी लक्ष्मीबाई तालाब को सुंदरीकरण करने का काम लगातार जारी है ऐसे में रानी लक्ष्मीबाई ताल के दूसरे छोर पर बने कुछ धार्मिक स्थानों को एनजीटी ने अतिक्रमण की जद में पाए जाने की बात कही है और और से हटाने का आदेश दे दिया और आदेश के चलते नगर निगम का बुलडोजर धार्मिक स्थलों को हटाने के लिए पहुंच गया पुलिस बल के साथ पुलिस बल के साथ जिसकी खबर लगते ही स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया धार्मिक स्थलों को हटाए जाने की खबर से आक्रोशित लोग बुलडोजर के आगे लेट गए लोगों का विरोध देखते हुए पुलिस प्रशासन में पहले तो समझाने की कोशिश की लेकिन फिर भी लोग नहीं माने तो पुलिस बैरंग वापस लौट गई इस पूरे मामले को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव का कहना है की एनजीटी के आदेश के बाद दूसरी बार निगम और झांसी प्रशासन की टीम अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई के लिए गई थी लेकिन भारी भीड़ और विरोध को देखते हुए फिलहाल के लिए कार्रवाई को रोक दिया गया है jhansi news bundelimedia.com