झांसी न्यूजउत्तर प्रदेश समाचारबुंदेलखंड न्यूज

Jhansi News – दबंगों ने गैंगस्टर यशपाल मैरी की कुर्क संपत्ति पर लगी सरकारी सील तोड़कर किया कब्जा ..

5/5 - (1 vote)

Jhansi news क्या यह कह दिया जाए कि दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने सरकारी सील तोड़ दी आपको जानकारी होगी चर्चित चौहरे हत्याकांड के आरोपी और गैंगस्टर मेरी ग्राम निवासी यशपाल यादव ने सिपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित खोड़न में अपने परिवार के लिए कुछ जमीन व मकान खरीदे थे jhansi news

लेकिन जब उन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई तब उनकी उस संपत्ति को जून 2022 में कुर्क कर लिया गया था उसी संपत्ति पर कुछ दबंगों ने पिछले रोज रात में जब जेपी पाल सिपरी बाजार प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ गश्त कर रहे थे तो उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोगों ने यशपाल यादव मेरी की संपत्ति पर कब्जा कर लिया है जोकि सरकार के अंडर में है jhansi news

सूचना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल उस जगह पहुंचा और पुलिस ने घेराबंदी कर दी जब पुलिस अंदर पहुंची तो देखा वहां चार लोग बैठे हुए थे पुलिस देखकर अफरा-तफरी का माहौल हो गया और उन में भगदड़ मच गई पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया jhansi news

जबकि उनमें से 3 भाग निकले पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम जसवंत सिंह है जोकि खोड़न गांव का निवासी है और उसने भागने वालों के नाम बताए हैं सत्येंद्र सिंह, अविनाशी , शिवम उर्फ कल्लू पुलिस ने उन पर विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज किए हैं

Related Articles

Back to top button