Jhansi news – धूमधाम के साथ निकाली गई शिव बारात भोले के भक्तों ने धमाल मचा दिया

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी झांसी शहर में जगह-जगह से बारात निकाली गई और भंडारे का आयोजन किया गया झांसी शहर में निकाली गई भव्य शिव बारात इस बारात का की शुरुआत बड़े बाजार क्षेत्र से हुई जो कि घूमते हुए मढ़िया महादेव मंदिर पहुंची इसमें विधायक रवि शर्मा सांसद अनुराग शर्मा सहित बीजेपी के सभी छोटे बड़े नेता शामिल रहे हजारों की संख्या में भगवान भोलेनाथ के भक्त बारात में नजर आए सारा कारवां भोले की भक्ति में भक्ति में था भोले के भजनों पर भोले बाबा के भक्त शुरुआत से लेकर बारात संपन्न होने तक नाचते गाते गाते पहुंचे मानो भोलेनाथ की साक्षात कृपा भक्तों पर हुई हो भोलेनाथ की इस बारात की शुरुआत झांसी में कई साल पहले हुई थी और प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बारात संपन्न हुई यह बारात हर वर्ष एक अलग भव्य स्वरूप में नजर आती है पहले से भी ज्यादा रंग इसमें रहता है और भोलेनाथ के भक्त जब इस बारात में झूमते नाचते गाते हैं तब तो बात ही अलग हो जाति हैं इस बारात के साथ साथ झांसी में अन्य जगह भी बारातियों का आयोजन किया गया जैसे कि सिपरी बाजार में भी भगवान भोलेनाथ की बारात और झांकियां निकाली गई नगरा में भी भगवान भोलेनाथ की अद्भुत भारत और झांकियां निकाली नहीं लोगों ने जगह जगह हलवा पूरी और ठंडाई के स्टॉल लगाकर सभी भक्तों का स्वागत किया और भारत पूरे नगर में घूमते हुए भगवान भोलेनाथ के मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई