झांसी न्यूज

jhansi news- नगर आयुक्त पुलकित गर्ग जी द्वारा खाती बाबा और नई बस्ती क्षेत्र का निरीक्षण किया गया

5/5 - (5 votes)

नगर आयुक्त श्री पुलकित गर्ग जी द्वारा वार्ड नं0 26 खातीबाबा एवं नई बस्ती क्षेत्र का निरीक्षण किया गया जिसमें निम्न कमियां पायी गईः-उक्त क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सन्तोषजनक पायी गई।उक्त क्षेत्र में खाली प्राइवेट प्लाट खुले होने के कारण गन्दगी पायी गई। इस सम्बन्ध में समस्त सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने वार्ड के सम्पूर्ण क्षेत्र में सर्वेकर खाली प्लाट मालिकों को चिन्हित कर सूची की जाये तथा उन्हें अपने प्लाट्स की बाउण्ड्री निर्धारित समय में बनवाने हेतु नोटिस निर्गत किये जाये। यदि वह निर्धरित समय पर बाउण्ड्री नही बनवाते है तो उन पर जुर्माना लगाकर वसूली किये जाने की कार्यवाही की जाये। वार्ड नं0 26 व 05 के मध्य स्थित बडा नाले का निरीक्षण किया गया जो कूडे़ व शिल्ट से काफी भरा हुआ पाया गया

तथा नाले के आस-पास भी काफी कूडा डला पाया गया। मौके उपस्थित दोनांे वार्ड के सफाई निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि उक्त नाले की सफाई कर्मचारी लगाकर जे0सी0बी0 के द्वारा पूर्ण रूप से सफाई करा दी जाये।जोनल सेनेटरी ऑफीसर को निर्देश दिये गये कि वह नगर के समस्त बड़े नालों का सफाई का रोस्टर तैयार कर प्रत्येक 15 दिवस में समस्त नालों की सफाई अभियान चलाया जाये।डोर-टू-डोर संस्था के सुपरवाइजर से उक्त वार्ड में कलैक्शन की स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई जो निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष बहुत कम पायी गई। निर्देश दिये गये कि डोर-टू-डोर के कर्मचारी अपने क्षेत्र में प्रत्येक घर-घर से शत-प्रतिशत कूडा कलैक्ट करने जाये तथा जिस भवन स्वामियों से यूजर चार्जेज नही दिया जा रहा है उन्हें सफाई निरीक्षक/हवलदार के साथ यूजर चार्जेज देने हेतु प्रेरित करें। वार्ड नं0 26 में सभी कर्मचारियों की उपस्थित रजिस्टर का अवलोकन किया गया। उक्त सर्किल में तैनात कार्मिकों की मौके पर उपस्थित सुनिश्चित की गई।A K

Related Articles

Back to top button