झांसी न्यूजबबीना न्यूज
Jhansi news – नदी में में डूबने से भाई-बहन की मौत

मामला झांसी के बबीना थाना अंतर्गत क्षेत्र का है जहां आदिवासी शंकर का 6 वर्षीय बेटा पवन तथा 9 वर्षीय भांजी प्रीति नदी में खेलते समय पैर फिसलने से नदी में डूबने से मौत हो गई दोनों भाई बहन नदी में नहाने गए थे उसी समय उनका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गए 6 वर्षीय बेटे पवन की उसी समय मौत हो गई थी जबकि प्रीति का उपचार झांसी के मेडिकल कॉलेज में चल रहा था जहां कल उपचार के दौरान प्रीति को भी मृत घोषित कर दिया गया पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है झांसी की न्यूज़ के लिए बुंदेली मीडिया की रिपोर्ट