Jhansi news पत्नी के हत्यारे पति को 8 साल बाद कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा

2014 में संतोष रायकवार के द्वारा गुरसराय थाने में एक एफ आई आर दर्ज करवाई गई थी जिसमें बताया था कि उसकी बहन सुषमा रैकवार की शादी जितेंद्र कुमार से 2008 में हुई थी लेकिन शादी के बाद से ही उसकी बहन को परेशान किया जाता था उससे पैसों की मांग की जाती थी जिस कारण वह अपना ससुराल छोड़कर अपने भाई के साथ अपने मायके में रहने लगी उसके बाद सन 2014 में संतोष का जीजा जितेंद्र रैकवार एक दिन सुषमा के मायके आया और कुछ पैसों की मांग करने लगा कोई बिजनेस स्टार्ट करने के लिए और रात में घर पर रुका अगले दिन जब सभी लोग अपने अपने काम पर निकल गए घर में सुषमा और जितेंद्र और उसका बेटा अकेला था जब शाम को सभी लोग लौट कर आए तो देखा सुषमा का बेटा नहीं था और सुषमा अंदर कमरे के बंद थी जब घर वालों ने कमरे का गेट खोल के देखा तो सुषमा की लाश खून से लथपथ पड़ी थी इसी मामले को लेकर 2014 में जितेंद्र पर मुकदमा किया गया था जो कोर्ट में चल रहा था 8 साल बाद सारे आरोप सही साबित हुए और कोर्ट ने दोषी को उम्र भर की गैर और ₹20000 का आर्थिक जुर्माना की सजा सुनाई जितेंद्र रैकवार को उम्र भर जेल में ही रहना होगा झांसी की न्यूज़ के लिए बुंदेली मीडिया की रिपोर्ट bk news jhansi ki news बुंदेलखंड न्यूज bundelimedia.com bm news ki