Jhansi news: पत्नी ने माँगा तलाक़, पति ने दुखी होकर ससुराल में ज़हर खाकर दी जान…

गुरसरांय न्यूज़- बता दें कि मामला है गुरसरांय थाना अंतर्गत ग्राम अड़जरा का है जहां पत्नी के तलाक़ माँगने से परेशान पति ने ज़हर खाकर ससुराल में अपनी जान दे दी आनन फ़ानन में उसे पास के एक अस्पताल में ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है बता दें कि पति अपनी पत्नी को वापस घर ले जाने के लिए ससुराल गया था लेकिन वहाँ पत्नी के साथ उसकी कुछ अनबन हो गई है और पत्नी ने तलाक़ के काग़ज़ पर हस्ताक्षर कर उसे सौंप दिएयुवक की तीन बहने हैं मौत की ख़बर पाकर तीनों बहनें रोते बिलखते अस्पताल पहुँच गयीं राजगढ़ निवासी बाबूलाल का कहना है कि 24 वर्षीय पुत्र पुरूषोंत्तम अहिरवार का विवाह चार वर्ष पहले ग्राम अडज़रा निवासी सोनम के साथ हुआ था और उसकी दो साल की बेटी है शादी के बाद सोनम अक्सर मायके चली जाया करती थी इस बात को लेकर पुरुषोत्तम सदैव चिंतित रहता था
कुछ समय पहले मामा की बेटी की शादी का बहाना कर फिर से सोनम मायके चली गई थी तीन मार्च को पुरुषोत्तम अपनी पत्नी सोनम को लेने ग्राम अडज़रा पहुँचा सोनम वापस आना नहीं चाहती थी इसी बात को लेकर दोनों के मध्य विवाद की स्थिति बन गई कहासुनी के मध्य सोनम ने काग़ज़ पर हस्ताक्षर बनाकर तलाक़ लेने की बात लिखकर उसे थमा दिया सोनम के इस व्यवहार के कारण पुरुषोत्तम निराश होकर वहाँ से चला आया वहाँ से नज़दीक क़स्बा गुरसरांय पहुंचकर पुरुषोत्तम ने ज़हरीला पदार्थ ख़रीदा और वापस ससुराल पहुँच कर उसने ज़हर खा लिया जानकारी के मुताबिक़ जब ससुराल के लोगों को इस बात की सूचना मिली तो उनके बीच खलबली मच गई वह लोग पुरुषोत्तम को लेकर अस्पताल भागे जहाँ चिकित्सकों ने सोमवार की सुबह उसे मृत घोषित कर दिया जिस कारण परिवार जनों में शोक की लहर दौड़ गई पुरुषोत्तम के पिता के मुताबिक़ पुरुषोत्तम ने विवाद की बात बहन नीतू को फ़ोन करके बतायी थी वहीं सोनम के भाई जितेंद्र का कहना है कि होली के त्योहार के कारण सोनम अभी वापस नहीं जाना चाहती थी उसके मुताबिक़ इससे पहले भी पुरुषोत्तम तीन बार आत्महत्या का प्रयास कर चुके हैं