BK NEWSbundeli mediajhansi breaking newsझांसी न्यूजबुंदेलखंड न्यूज

Jhansi news – पारीक्षा पावर प्लांट में कोयले के ढेर में मिले हीरे के टुकड़े, एक अधिकारी फरार

5/5 - (15 votes)

झांसी के पारीक्षा में स्थित थर्मल पावर प्लांट में कोयले में हीरे के टुकड़े मिलने से सभी जगह हड़कंप मचा हुआ है पूरे बुंदेलखंड में यह खबर बहुत तेजी से फैल रही है क्योंकि खबर ही ऐसी है बुंदेलखंड के झांसी में स्थित परीक्षा थर्मल पावर प्लांट में कोयला के ढेर में कुछ हीरे के टुकड़े पाए गए हैं कहा यह भी जा रहा है एक अधिकारी फरार है आशंका जताई जा रही है कि अधिकारी को हीरा मिला और वह फरार है कुछ कर्मचारियों के पास से भी हीरे बरामद किए गए हैं फिलहाल परीक्षा पावर प्लांट की तरफ से भी किसी भी तरह का बयान नहीं आया है हालांकि जिस तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं वह तस्वीरें अपने आप में कहने के लिए काफी है अधिकारी इन सब पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं और कहा जा रहा है कि एक अधिकारी फरार भी हैं और कुछ कर्मचारी जो कि कोयला तोड़ने का कार्य करते हैं वह भी फरार है झांसी की न्यूज़ झांसी के समाचार के लिए बुंदेली मीडिया की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button