झांसी न्यूजRaksa newsउत्तर प्रदेश समाचारबुंदेलखंड न्यूज

Jhansi News पिता गया था शादी तय करने, बेटी ने की खुदकुशी…

Rate this post

Jhansi news रक्सा थाना खैरा गांव – में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी शादी तय हो गई थी और उसके पिता शादी की तारीख फाइनल करने गए थे। पिता ने कहा कि पड़ोस का लड़का उसे परेशान कर रहा था। उसने चुपके से बेटी को मोबाइल भी दे दिया था। एक माह पहले दोनों को उसे समझाया गया, लेकिन लड़का फिर भी नहीं माना। आत्महत्या के बाद युवती के कपड़ों से मोबाइल भी बरामद किया गया। पुलिस ने शव और मोबाइल को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। JHANSI NEWS

पुत्री बाबूलाल अहिरवार मृतका का नाम अभिलाषा परिहार (age 18) है। वह रक्सा थाना क्षेत्र के खैरा गांव की रहने वाली थी। उसके पिता ने हमें बताया कि उसने दो साल पहले 10वीं पास की थी। इसके बाद उसने पढ़ना बंद कर दिया था

jhansi news, laksa news
jhansi news, laksa news

पिता बाबूलाल अहिरवार ने बताया कि 20 जनवरी को वह अपनी बेटी की शादी की तारीख फाइनल करने करने गांव करगुवां गया था. उसका बेटा भरत काम पर गया हुआ था। उसकी पत्नी गिरजा बच्चों के साथ खेत में थी। घर में उसकी बड़ी बेटी अभिलाषा और बहू आरती थी। आरती आंगनबाड़ी में राशन लेने गई थी। jhansi news

जब बहू पहुंची तो बेटी कमरे में फंदे से लटकी हुई थी। आसपास के लोग पहुंचे तो पुलिस को बताया। शव को नीचे उतारा गया तो बेटी के पास एक मोबाइल फोन मिला। परिवार को इस फोन के बारे में पता नहीं था। jhansi news

Related Articles

Back to top button