झांसी न्यूजबुंदेलखंड न्यूज
Jhansi news – पुलिस ने 450 लीटर अवैध कच्ची शराब का जखीरा पकड़ा

झांसी की रक्सा थाना अंतर्गत आने वाले बदनपुर गांव में पुलिस और आबकारी विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर बदनपुर गांव में दबिश दी और छापा मारा जहां 450 लीटर के लगभग अवैध शराब बरामद की गई है जिसे पुलिस ने मौके पर ही तहस-नहस कर दिया सारी शराब नालियों में बहा दी और मौके से पांच अभियुक्त भागने में सफल हो गए झांसी की न्यूज़ झांसी के समाचार और बुंदेलखंड न्यूज़ के लिए बुंदेली मीडिया की रिपोर्ट अवैध कच्ची शराब