Jhansi news – बड़े भाई ने शराब पीने से मना किया तो छोटे भाई ने लगा ली फांसी..

यह घटना सिपरी बाजार थाना अंतर्गत क्षेत्र अंबाबाई गांव की है इसमें 26 वर्षीय मिथुन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मिथुन ठेके पर सरिए बांधने का काम करता था घरवालों के मुताबिक रविवार के दिन वह काम के सिलसिले में रक्सा गांव गया था जब वहां से वापस लौटा तब करीब शाम के 7:00 बजे थे और उसने शराब पी रखी थी परिजनों ने शराब पीने पर आपत्ति जताते हुए उसे शराब पीने से मना किया इस बात से गुस्सा होकर मिथुन बिना खाना खाए अपने कमरे में चला गया और परिवार के अन्य सदस्य भी अपने कमरे में सोने चले गए जब अगले दिन सोमवार को काफी देर तक मिथुन के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो बड़े भाई संतोष ने खिड़की से झांक कर देखा तो मिथुन अंदर फांसी के फंदे से लटका हुआ था जिसे देखकर परिवार वालों के होश उड़ गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने पर सिपरी बाजार पुलिस भी मौके पर पहुंच गई घरवालों का कहना है कि उसके पिता घनश्याम की भी 8 महीने पहले बीमारी से मौत हो गई थी अन्य भाइयों की शादी हो चुकी थी लेकिन मिथुन अभी अविवाहित था मिथुन को शराब पीने की लत लग गई थी इंस्पेक्टर जेपी पाल सीपरी बाजार के मुताबिक पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।