झांसी न्यूजअम्बा बाई न्यूजउत्तर प्रदेश समाचारबुंदेलखंड न्यूज

Jhansi news – बड़े भाई ने शराब पीने से मना किया तो छोटे भाई ने लगा ली फांसी..

Rate this post

यह घटना सिपरी बाजार थाना अंतर्गत क्षेत्र अंबाबाई गांव की है इसमें 26 वर्षीय मिथुन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मिथुन ठेके पर सरिए बांधने का काम करता था घरवालों के मुताबिक रविवार के दिन वह काम के सिलसिले में रक्सा गांव गया था जब वहां से वापस लौटा तब करीब शाम के 7:00 बजे थे और उसने शराब पी रखी थी परिजनों ने शराब पीने पर आपत्ति जताते हुए उसे शराब पीने से मना किया इस बात से गुस्सा होकर मिथुन बिना खाना खाए अपने कमरे में चला गया और परिवार के अन्य सदस्य भी अपने कमरे में सोने चले गए जब अगले दिन सोमवार को काफी देर तक मिथुन के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो बड़े भाई संतोष ने खिड़की से झांक कर देखा तो मिथुन अंदर फांसी के फंदे से लटका हुआ था जिसे देखकर परिवार वालों के होश उड़ गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने पर सिपरी बाजार पुलिस भी मौके पर पहुंच गई घरवालों का कहना है कि उसके पिता घनश्याम की भी 8 महीने पहले बीमारी से मौत हो गई थी अन्य भाइयों की शादी हो चुकी थी लेकिन मिथुन अभी अविवाहित था मिथुन को शराब पीने की लत लग गई थी इंस्पेक्टर जेपी पाल सीपरी बाजार के मुताबिक पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Related Articles

Back to top button