झांसी न्यूजबुंदेलखंड न्यूज
Jhansi news – बरुआसागर न्यूज़भाई की साली से रिश्ता टूटने से परेशान युवक ने नदी में कूदकर दी जान

Jhansi news & 19 वर्षीय संतोष झांसी के मऊरानीपुर के लारगंज का निवासी है संतोष की शादी उसके भाई की साली से तय हुई थी लेकिन कुछ कारणों के चलते वह रिश्ता टूट गया जिससे परेशान युवक ने बेतवा नदी में कूदकर जान दे दी दरअसल पुलिस को एक लास्ट नदी में मिली थी लाश की जब शिनाख्त हुई तब पाया गया कि यह संतोष है परिजनों ने पहचाना संतोष 10 दिनों से गायब था 10 दिन बाद आज उसकी लाश मिली है परिजनों से कारण पूछा गया तो उन्होंने ऐसा कोई कारण नहीं बताया बस केवल एक ही वजह बताइए कि उसका रिश्ता टूट गया था