Jhansi News – बालाजी धाम झांसी में 7 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा यहां होता है होली का विशेष महत्व bala ji dham jhansi

Playback speed:
आप लोगों ने सुना होगा मेहंदीपुर बालाजी धाम में होलिका दहन किया जाता है मेहंदीपुर बालाजी धाम का होलिका दहन मैं बहुत सारे लोग इकट्ठे होते हैं और बहुत दूर-दूर से लोग मेहंदीपुर बालाजी धाम के होलिका दहन में अपनी हाजिरी लगाते हैं क्योंकि मेहंदीपुर बालाजी धाम में होलिका दहन का बड़ा महत्व है ऐसी मान्यता है कि है की भूत व्याधियों संकट एक नरियल का उतारा करके अग्नि में समर्पित करने से सभी संकट नष्ट हो जाते हैं इस वजह से यहां भारत ही नहीं पूरी दुनिया से लोग एकत्र होते हैं

मेहंदीपुर बालाजी राजस्थान में और यहां लाखों की संख्या में उस दिन नारियल अग्नि में फेंके जाते हैं जलाए जाते हैं मेहंदीपुर बालाजी धाम की होली बहुत प्रचंड तरीके से जलाई जाती है हर किसी का की इच्छा होती है कि वह भी मेहंदीपुर बालाजी धाम राजस्थान में जाकर होली जलाएं और बालाजी सरकार के दर्शन करें लेकिन दूर होने के वजह से हर कोई नहीं जा पाता और उस दिन वहां इतनी भीड़ भी होती है की हर कोई नहीं पहुंच पाता लेकिन अगर आप झांसी के रहने वाले हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है
क्योंकि झांसी के नंदनपुरा रस विहार कॉलोनी में स्थित बालाजी मंदिर में भी उसी तरह होली जलाई जाती है जिस तरह मेहंदीपुर बालाजी राजस्थान में जलाई जाती है यहां भी आप अपने ऊपर से नारियल का इशारा करके अग्नि में समर्पित करते हैं और परिक्रमा करके बालाजी सरकार के दर्शन करते हैं मान्यता है कि ऐसा करने से मनुष्य के ऊपर समस्त संकट भूत प्रेत बाधा नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और बालाजी सरकार की कृपा प्राप्त होती है