Jhansi news – बिल्डर के साथ-साथ JDA पर भी लगा जुर्माना…

झांसी न्यूज – जिला उपभोक्ता आयोग ने चलाया चाबुक बिल्डर सनफ्रान डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड और झांसी विकास प्राधिकरण यानी जेडीए पर लगाया गया जुर्माना पूरा मामला यह है कि नीलम गुप्ता झांसी पंचकुइयां निवासी पत्नी राजीव गुप्ता ने एक बाद दायर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि सनफ्रान डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड ने मुस्तरा स्टेशन के पास ग्रीन होम सिटी विकसित की थी जिसमें उन्होंने भी एक विला बुक किया था
सन 2011 में , बाद में उन्हें जानकारी मिली कि कॉलोनी में पार्क की भूमि के कुछ भाग पर मकानों का निर्माण किया जा रहा है क्लब हाउस का प्रावधान भी समाप्त कर दिया गया बिल्डर की ओर से जानकारी दी गई कि उन्होंने कॉलोनी का जेडीए से संशोधित मानचित्र पास करवाया है जिला उपभोक्ता आयोग के सदस्य jhansi news देवेश अग्निहोत्री, ज्योति प्रभा जैन और जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष अमरपाल सिंह ने इस मामले की सुनवाई की सुनवाई के बाद कंपनी पर ₹5 लाख का जुर्माना जबकि जेडीए पर संशोधित मानचित्र निरस्त करने व ₹2 लाख का जुर्माना अदा करने का आदेश दिया है और अवैध निर्माण हटाने के भी निर्देश दिए हैं।