Jhansi news – बेटे के सामने मां को जिंदा जला दिया की दरिंदगी की सारी हदें पार…

मऊरानीपुर न्यूज़ – मामला झांसी के मऊरानीपुर का है जहां दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी गई हम इसलिए यह कह रहे हैं क्योंकि एक बेटे के लिए मां सब कुछ होती हैं पिता से ज्यादा मां के करीब बच्चे होते हैं क्योंकि मां 9 महीने अपनी कोख में रखती है क्योंकि मां जन्म देती है सोचिए उस वक्त उस बेटे पर क्या गुजरी होगी जब उसकी आंखों के सामने उसकी मां को मिट्टी का तेल डालकर जला दिया गया जी हां बच्चे के पिता ने और चाचा चाची ने मिलकर बच्चे की मां को जला दिया यह पूरा मामला झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के बोंडा गांव का है जहां मृतक महिला का नाम रेखा अहिरवार जिसकी उम्र 36 साल बताई जा रही है की हत्या का आरोप उसके पति और देवर देवरानी पर है इस पूरे घटना का चश्मदीद उस मृतक महिला का बेटा है जिसने पुलिस को यह सारी बात बताइए पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पुलिस का कहना है की कार्यवाही शुरू कर दी गई है दोषी नहीं बचेगा फिलहाल परिवार वालों ने ऐसी घटना को क्यों अंजाम दिया इसके बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है सच क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा । Jhansi news बीके न्यूज़ झांसी