झांसी न्यूजबबीना न्यूज

Jhansi News – मजदूरी की कहकर निकला था घर से लेकिन कुएं में शव लटका मिला..

Rate this post

यह घटना झांसी के बबीना थाना अंतर्गत बूढ़पुरा क्षेत्र की है जहां एक मजदूर अपने घर से सुबह मजदूरी की कहकर निकला था लेकिन वह जब अपने घर नहीं लौटा तब परिवार वालों ने तलाश शुरू की और उसका शव एक खेत में कुएं में लटका पाया गया मृतक का नाम जगभान बताया गया है परिजनों से पूछा गया तो किसी ने भी कुछ कारण नहीं बताया जगभान के द्वारा इस कदम को उठाने का मामला संदिग्ध है फिलहाल पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

Related Articles

Back to top button