झांसी न्यूजबबीना न्यूज
Jhansi News – मजदूरी की कहकर निकला था घर से लेकिन कुएं में शव लटका मिला..

यह घटना झांसी के बबीना थाना अंतर्गत बूढ़पुरा क्षेत्र की है जहां एक मजदूर अपने घर से सुबह मजदूरी की कहकर निकला था लेकिन वह जब अपने घर नहीं लौटा तब परिवार वालों ने तलाश शुरू की और उसका शव एक खेत में कुएं में लटका पाया गया मृतक का नाम जगभान बताया गया है परिजनों से पूछा गया तो किसी ने भी कुछ कारण नहीं बताया जगभान के द्वारा इस कदम को उठाने का मामला संदिग्ध है फिलहाल पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।