झांसी न्यूजवायरल पड़ताल
Jhansi news – वायरल फोटो क्या सच में सन 1935 झोकन बाग झांसी की है ?

यह फोटो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल की जा रही है और लोग धड़ल्ले से शेयर भी कर रहे हैं इसमें कैप्शन लिखा गया है की फोटो सन 1935 की जो झोकन बाग की है जहां पर अंग्रेज अधिकारी पार्क में आते थे हिंदुस्तानियों को पार्क में जाना मना था जहां पर क्रिश्चियन स्कूल है क्या यह फोटो सही है हमने वायरल पताल की तो पता चला कि यह जो फोटो झांसी के झोकन बाग की बताई जा रही है

यह फोटो सन 2020 मेंपाकिस्तान के मॉल रोड लाहौर की बताकर भी वायरल की गई

यही वायरल फोटो सन 2016 में मॉल रोड अंबाला की बताई गई

यह फोटो कई बार कई अलग-अलग नामों से वायरल हो चुकी है पहले यह फोटो देहरादून के घंटाघर की बताकर वायरल की गई एक बार यह फोटो राजस्थान की बताकर वायरल की गई एक बार यह फोटो कोलकाता की बताकर वायरल की गई लेकिन यह बात बेबुनियाद है कि यह फोटो झांसी के झोकन बाकी है वायरल पड़ताल में यह फोटो झूठ साबित हुई