झांसी न्यूजबुंदेलखंड न्यूज

Jhansi news – शराबी ट्रक चालक ने रेलवे की पटरियों पर दौड़ाया ट्रक

5/5 - (1 vote)

मामला झांसी के हंसारी क्रॉसिंग का है जहां देर रात एक ट्रक चालक ने रेलवे पटरियों के

ऊपर ट्रक फंसा दिया दरअसल कल रात में रेलवे क्रॉसिंग बंद थी और जब रेलवे क्रॉसिंग खुली तो काफी ज्यादा भीड़ थी और शराबी ट्रक ड्राइवर ने जल्दबाजी करते हुए ट्रक को साइड में पड़ी खाली जगह से ट्रक को निकाल दिया लेकिन रेलवे की पटरीयों को क्रॉस नहीं कर पाया और बीच में खड़ा रह गया जिसके चलते झांसी प्रयागराज रूट पर कई सारी ट्रेनें भी प्रभावित रही इसमें कई सारी माल गाड़ियां और सवारी गाड़ी प्रभावित रही इस घटना की सूचना रेलवे प्रशासन को दी गई तो मौके पर रेलवे पुलिस फोर्स आरपीएफ पहुंची लेकिन तब तक ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया था आरपीएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को खाली करवा कर रेलवे पटरियों से हटवाया आशंका भी जताई जा रही है की रेलवे पटरियों से ट्रक के क्रॉस करने की वजह से शायद पटरियों में भी कोई डैमेज हुआ होगा जिसकी जांच भी की जा रही है झांसी की न्यूज़ के लिए बुंदेली मीडिया की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button