उत्तर प्रदेश समाचारझांसी न्यूजबुंदेलखंड न्यूज
Jhansi News- सिगरेट के पैसे मांगने पर मां बेटी के साथ युवकों ने की मारपीट…

मामला झांसी के थाना प्रेमनगर अंतर्गत कृष्णा कॉलोनी का है सोनम शाक्य ने बताया कि वह अपने घर में छोटी सी दुकान खोले हुए हैं रात में जब दुकान बंद करने का समय हुआ उस समय मोहल्ले के दो युवक सिगरेट लेने आए और जब उनसे सिगरेट के पैसे मांगे तो उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी पहले सोनम के साथ फिर उसकी मां के साथ भी हाथापाई शुरू कर दी युवकों के नाम शिवा और गौरव शर्मा है सोनम का कहना है कि जब वह पुलिस के पास थाने गए तो उन्होंने मामले को अनदेखा कर दिया इसके बाद उन्होंने एसएसपी कार्यालय में मदद की गुहार लगाई है ।