Gursarai NEWSखेती किसानीझांसी न्यूज

Jhansi News – हुआ भीषण सड़क हादसा अचानक खाई में पलटी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त…

5/5 - (1 vote)

Jhansi News – मऊ की ओर से गुरसराय की तरफ आने वाली एक कार अचानक पुलिया से टकराकर पलट गई और खाई में जा गिरी और अंदर बैठे लोगों की चीख-पुकार मच गई जब राहगीरों ने उन लोगों की आवाज को सुना तब उन लोगों को मदद पहुंचाई और प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया हालांकि उनमें से किसी को भी कोई गंभीर चोटें नहीं आई हैं कार पलटने का कारण बारिश बताया जा रहा है बारिश के कारण कार अपना संतुलन खो बैठी कुछ राहगीरों के मुताबिक कार ज्यादा स्पीड में थी

Related Articles

Back to top button