झांसी न्यूजhansari newsthana premnagarउत्तर प्रदेश समाचारबुंदेलखंड न्यूज

Jhansi News- 20 जनवरी से युवती लापता बहला-फुसलाकर ले गया युवक…

Rate this post

Jhansi news – झांसी के थाना प्रेमनगर अंतर्गत हंसारी में रहने वाली एक युवती 20 जनवरी से लापता है परिजनों का कहना है कि वह दुकान जाने का बोल कर गई थी वह सिपरी बाजार में एक साड़ी की दुकान पर काम करती है जब रात में घर नहीं पहुंची तब परिजनों ने दुकान पर फोन लगाकर पूछा तो दुकान पर बताया गया कि आज वह दुकान पर नहीं आई आज 4 दिन बाद जब युवती का कोई सुराग नहीं मिला तो परिजन एसएसपी कार्यालय पहुंचकर लिखित में शिकायत दी और युवती को ढूंढने की गुहार लगाई परिजनों को एक युवक पर शक है जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी है पुलिस ने उसका मोबाइल नंबर सर्वेलाइंस पर लगाया तो उसकी आखिरी लोकेशन ग्वालियर पता चली जिसके बाद से लगातार फोन बंद आ रहा है और युवती का भी फोन बंद है। jhansi news

Related Articles

Back to top button