Jhansi news- amit palar jhansi पहुंचे एसएसपी के द्वार बताया बीजेपी से झांसी विधायक रवि शर्मा से अपनी जान को खतरा लगाए कई गंभीर आरोप…

झांसी नगर विधायक रवि शर्मा और अमित पार्लर झांसी के बीच की रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है विगत दिनों भी एक दूसरे के द्वारा कई सारे आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला था कुछ समय शांत रहा लेकिन अभी फिर नया विवाद उठ खड़ा हुआ आपको बता दें राजीव सिंह पारीछा के करीबी कहे जाने वाले अमित पालर झांसी एसएसपी कार्यालय पहुंचे और एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देकर झांसी विधायक रवि शर्मा से अपनी जान को खतरा बताया और रवि शर्मा पर कई सारे गंभीर आरोप भी लगाए हैं अमित पालर झांसी ने कहा की विधायक रवि शर्मा की जांच होनी चाहिए कि आखिर आय से अधिक संपत्ति या अकूत संपत्ति कैसे इन्होंने हासिल की झांसी के विधायक रवि शर्मा के पिताजी सत्यनारायण शर्मा SPI इंटर कॉलेज के अध्यापक थे रवि शर्मा 2012 से लगातार विधायक बन रहे हैं फिर उनके पास ऐसा कौन सा फार्मूला है जिससे कि विधायक बनने के बाद उन्होंने बेहिसाब संपत्ति इकट्ठी कर ली अमित ने कई सारी प्रॉपर्टीज के स्थान और नाम भी बताएं और उन संपत्तियों के बारे में भी सवाल किया अमित पालर झांसी के द्वारा लोकायुक्त में भी विधायक रवि शर्मा के विरुद्ध शिकायत दर्ज की जा चुकी है अमित ने बताया कि विधायक रवि शर्मा और उनके भाई से उन्हें जान माल का खतरा है