BK NEWSbundeli mediaझांसी न्यूज

Jhansi news| Jhansi Samachar – झांसी में आम आदमी पार्टी के द्वारा योगी आदित्यनाथ के विरोध में किया गया बुलडोजर यज्ञ

5/5 - (2 votes)

रविवार को झांसी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और जिला अध्यक्ष सहित सभी ने मिलकर योगी आदित्यनाथ की कार्य नीति के विरोध में एक हवन का आयोजन किया जिसमें बुलडोजर की फोटो और बैनर लिए नजर आए और इन फोटो की हवन में आहुति डाली गई आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष ज्ञादीप कुशवाहा ने बताया की बुलडोजर बाबा की नीति देश के संविधान के लिए खतरनाक है इस संवैधानिक देश में बुलडोजर बाबा की मनमानी नहीं चलेगी जिस तरह कानपुर में मां बेटी के घर पर बुलडोजर चला है गलत है इसकी कड़ी निंदा करते हैं झांसी न्यूज़ के लिए झांसी समाचार के लिए बुंदेली मीडिया की रिपोर्ट jhansi samachar

Related Articles

Back to top button