Jhansi news| Jhansi samachar -झांसी से मथुरा गए युवक के साथ उसके ही दोस्तों ने की मारपीट युवक गंभीर रूप से घायल

Playback speed:
Bundelkhand News | jhansi crime news – मामला झांसी के थाना कोतवाली अंतर्गत लक्ष्मी गेट का है जहां के निवासी संतोष रायकवार ने एसएसपी कार्यालय में लिखित में शिकायत दी और बताया कि उसके भाई मनमोहन रायकवार को उसके दो दोस्त झांसी से मथुरा ले गए थे और मथुरा पहुंच कर मनमोहन रैकवार के साथ मारपीट की गई मारपीट में मनमोहन को गंभीर चोटें आई हैं मनमोहन रायकवार ने बताया कि उसे अजय रैकवार से कुछ पैसे लेना थे जिसको वह काफी लंबे समय से मांगता आ रहा था उसके बाद अजय रैकवार ने बोला चलो मथुरा हम तुम्हें वही पैसे दे देंगे तो मनमोहन रायकवार उनके संग चला गया उसके बाद मनमोहन रैकवार के साथ मारपीट की गई जिसकी रिपोर्ट मनमोहन रैकवार ने मथुरा घटनास्थल थाने में दर्ज करवाने की कोशिश की लेकिन मथुरा में मामले को टाल दिया गया उसके बाद मनमोहन के भाई संतोष रायकवार को फोन के माध्यम से पता चला कि उसके भाई की स्थिति गंभीर है और वह मथुरा में है तब मनमोहन रैकवार को झांसी लाया गया और झांसी आने के बाद संतोष रायकवार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज की तो कोई कार्यवाही नहीं की गई इसके बाद संतोष रैकवार पीड़ित मनमोहन रैकवार अपने परिवार सहित एसएसपी कार्यालय न्याय की गुहार लगाने पहुंचे बुंदेलखंड की न्यूज़ झांसी की न्यूज़ के लिए बुंदेली मीडिया की रिपोर्ट