झांसी न्यूजमऊरानीपुर न्यूज़
Jhansi news | Mauranipur news- देर रात बाइक सवार युवक का हुआ एक्सीडेंट

देर रात में एक युवक का एक्सीडेंट हो गया बताया जा रहा है वह युवक गरौठा जा रहा था तभी रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और वाहन मौके से फरार हो गया जिस वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया युवक को गहरी चोटें आई हैं युवक का नाम गणेश पुत्र कलूटे राम है जोकि ग्राम इटायल का निवासी बताया जा रहा है 112 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया अभी युवक की हालत स्थिर है।