jhansi news| moth news – झांसी के मोठ थाना अंतर्गत आने वाले भुजऔंध गांव में नौकरी के नाम पर ठगी करने का मामला…

moth news – झांसी के मोठ थाना अंतर्गत आने वाले भुजऔंध गांव में नौकरी के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है यहां ग्रामीणों का आरोप है यहां एक राम कुमार नाम के युवक ने लोगों को नौकरी के नाम पर गुमराह किया रामकुमार ने भुजऔंध गांव में करीब आधा दर्जन लोगों को नौकरी के नाम पर चूना लगाया और 40 ₹40000 की वसूली की धर्मेंद्र कुमार ने बताया की रामकुमार ने करीब 9 माह पहले उनसे और गांव के आधा दर्जन अन्य लोगों से नौकरी के नाम पर पैसा लिया था अंतरराष्ट्रीय ब्रांड KFC ने की झांसी में एंट्री KFC in Jhansi | What is KFC| KFC Menu iऔर कहा था कि 17000 से ₹20000 पर महीने तनखा मिलेगी इसमें जो खर्चा लगेगा वह तुम लोगों को देना रहेगा गांव के बेरोजगार युवा रामकुमार की बातों में आ गए और उन सभी ने उसे 40 ₹40000 दे दिए उसके बाद 2 महीने इन लोगों को नोएडा ले गया वहां 2 महीने काम भी करवाया और इन लोगों को 2 महीने की सैलरी भी नहीं मिली झांसी के प्रसिद्ध पार्क | famous park of jhansi |atal ekta park jhansi तब से वह चंपत है कोई पता ठिकाना ही नहीं मिल रहा था बेरोजगार युवा बहुत परेशान थे कल वह युवक रामकुमार धर्मेंद्र को चिरगांव में मिला तब ग्रामीणों ने पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया अब इनकी मांग है कि उनका पैसा वापस मिले और जो 2 महीने काम उन्होंने किया है उसकी भी लोकल न्यूज़ के लिए बुंदेली मीडिया की रिपोर्ट bk news jhansi | bundelimedia.com | jhansi news | moth news Jhansi