Jhansi news – Nagar Nigam Jhansi की मुहिम बेकार को आकार 40 साल पुराने कचरा घर को बनाया सेल्फी प्वाइंट…

Playback speed:
नगर निगम झांसी ने इन दिनों झांसी में बेकार को आकार की मुहिम छेड़ रखी है और इस बेकार को आकार मुहिम के तहत जहां भी कचरा पॉइंट बने हुए थे जहां भी गंदगी का अंबार रहता था उन जगह से कचरा हटाकर कचरा डालने की व्यवस्थाएं बंद कर कर सेल्फी प्वाइंट बनाए जा रहे हैं जिससे कि हमारे झांसी शहर की सुंदरता में भी इजाफा हो रहा है और और बस्ती के बीचो बीच जो कूड़े का ढेर लगा रहता था

वह भी खत्म हो रहा है ऐसा नहीं है कि यह कूड़े का ढेर अभी कुछ महीने या कुछ सालों का हो यह कूड़े का ढेर यहां पर पिछले 40 50 सालों से लगाया जा रहा है सबके दिमाग में वह जगह कूड़ा फेंकने वाली जगह के रूप में अंकित हो गई थी झांसी में ऐसी कई सारी जगहों पर नगर निगम झांसी ने ऐसे सभी स्थानों को चिन्हित किया

और इन कचरा पॉइंट को खत्म कर सेल्फी प्वाइंट के रूप में बदला नगरा में शंकर जी के मंदिर चौराहे की बात की जाए तो यहां कई सालों से कूड़े का ढेर कचरा इकट्ठा रहता था कचरे की वजह से लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता था दुर्गंध के मारे स्थानीय नागरिक परेशान थे हर समय बीमारियों का खतरा बना रहता था

जिसके लिए प्रशासन ने काफी उपाय किए लेकिन कचरा डालना बंद नहीं हो रहा था उसके बाद नगर निगम झांसी ने एक मुहिम छेड़ी बेकार को आकार और बेकार को आकार मुहिम झांसी में रंग लाई झांसी के नगरा शंकर जी के मंदिर के पास इस कूड़ा घर को परमानेंट खत्म कर दिया झांसी नगर निगम ऐसा नहीं केवल नगरी में ही इस तरह का काम किया गया

झांसी में जगह-जगह कदम कदम पर आपको झांसी नगर निगम के द्वारा किया गया यह कार्य नजर आ जाएगा और अगर आपने पुरानी तस्वीरें देखी होंगी और अभी नई तस्वीरें देखेंगे तो आप झांसी नगर निगम को सैल्यूट करेंगे।


