BK NEWSbundeli mediajhansi ki newsउत्तर प्रदेश समाचारझांसी न्यूज

Jhansi News | nagra news – गैस की डिलीवरी देर से देने पर नौकर के साथ की मारपीट

5/5 - (3 votes)

मामला झांसी के प्रेम नगर थाना क्षेत्र का है जहां एक हाकर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है आपको बता दें होकर के बेटे अनिकेत ने रिपोर्ट लिखाई है कि उसके पिता बीमारी के चलते ग्वालियर हॉस्पिटल में एडमिट थे जिस वजह से डिलीवरी 2 दिन लेट हो गई जैसे ही वह घर आए और ग्राहक का फोन आया तो वह गैस देने चले गए ग्राहक उन्हें देखकर भड़क गया और गैस की डिलीवरी देर से पहुंचाने पर हाकर के साथ मारपीट की और गैस सिलेंडर उठाकर घर में रख लिया हाकर ने जब पैसे मांगे तो पैसे भी देने से इनकार कर दिया और मारपीट करके हाकर को भगा दिया अनिकेत ने बताया कि उसने 1 दिन पहले थाने में भी एफआईआर दर्ज की थी लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई उसके बाद उनके बाद एसएसपी कार्यालय में न्याय के लिए गुहार लगाई झांसी न्यूज़ के लिए बुंदेली मीडिया की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button