Jhansi news| Nagra news – प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगरा हाट के मैदान में किया जाएगा भागवत कथा का आयोजन

नगरा न्यूज झांसी के नगरा हॉट के मैदान में स्थित गांधी मंच पर पिछले 21 वर्षों से भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है यहां प्रत्येक वर्ष भागवत कथा की जाती है जिसमें समस्त नगरवासी कथा श्रवण कर लाभ अर्जित करते हैं कथा के मुख्य आयोजक पंडित सियारामशरण चतुर्वेदी जी ने हमें बताया की यह कथा कल यानी 19 मार्च से लेकर 25 मार्च 2023 तक यह कथा चलेगी

जिसमें कथा का वाचन वृंदावन से पधारने वाली साध्वी बंदना उपाध्याय जी करेंगी और इस कथा में प्रतिदिन 18 पुराणों का पूजन भी किया जाएगा और इसके साथ साथ रुद्राक्ष पूजन और रुद्राक्ष वितरण भी किया जाएगा जिसमें कि आपको बता दें भक्तों को रुद्राक्ष वितरण हेतु रुद्राक्ष बाहर से मंगाए जा रहे हैं और उन रुद्राक्ष को पूजन करने के बाद सभी भक्तों में रुद्राक्ष वितरण किया जाएगा 19 मार्च को 3:00 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी इसमें आपको 18 पुराणों की झांकी देखने को मिलेगी और कलश यात्रा का भी आयोजन किया जाएगा और 7 दिनों तक कथा का आयोजन होगा जिसमें आप सभी भक्त पधार कर पुण्य लाभ अर्जित करें
