Jhansi news|jhansi samachar – झांसी में एक ही मोहल्ले में एक साथ डेढ़ सौ लोगों ने किए मकान बिकाऊ पूरा मामला क्या है?

झांसी में इन दिनों एक ही मोहल्ले में एक साथ कई सारे लोगों ने अपने मकान के बाहर पोस्टर लगा दिए हैं जिनमें लिखा है मकान अति शीघ्र बिकाऊ है ऐसा 1 या 2 नहीं करीब करीब डेढ़ सौ से ज्यादा ऐसे मकान है जहां इस तरह की मकान बिकाऊ वाले पोस्टर चस्पा किए गए हैं जी हां दरअसल मामला झांसी के खजूर भाग और मेहंदी बाग क्षेत्र का है यहां करीब 1500 से 2000 परिवार रहते हैं और इन परिवारों के लिए आतियां तालाब के सुंदरीकरण का कार्य मुसीबत बन के आया है क्योंकि खजूर बाग और मेहंदी भाग क्षेत्र के लोगों का कहना है की बरसात आने वाली है और बरसात में उनके घरों में पानी भर जाता है इसकी शिकायत सभी जगह कर चुके हैं नगर निगम के तमाम अधिकारियों से कर चुके हैं लेकिन किसी भी तरह का समाधान उन्हें नहीं दिया जा रहा है इसी समस्या से ग्रसित लो लोग अपना रोना रोते रोते थक गए और थक हार कर अपना मकान बेचने पर मजबूर हो गए स्थानीय निवासी बताते हैं कि कई बार उनके घरों में पानी पलंग से ऊपर हो जाता है लाखों का नुकसान हो जाता है इनवर्टर और कई अलग-अलग उपकरण पानी में डूब जाती है जिससे पूरे घरों में करंट भी आ जाता है इस वजह से जान का खतरा हमेशा बना रहता है
आखिर यह समस्या आई क्यों
पहले आतियां तालाब और आसपास के तमाम क्षेत्रों के नाले का पानी आतियां तालाब में गिरता था लेकिन जब से आंतिया तालाब के सुंदरीकरण का कार्य प्रारंभ हुआ है तब से उन नालों का पानी आतिया तालाब में जाना बंद हो गया है अब पानी आ रहा है तो कहीं तो जाएगा तो नगर निगम ने उन नालो का रुख खजूर भाग और मेहंदी वाले नाले में मोड़ दिया जिसके चलते हैं खजूर बाग और मेहंदी बाग का नाला ओवरफ्लो होकर नाले का पानी लोगों के घरों में आने लगा क्योंकि नाला बहुत सकरा है नगर निगम ने नालों का रुख मोड़ ते हुए यह नहीं सोचा कि आखिर आगे जब सारे क्षेत्र का पानी उतर जाएगा तो वह ओवरफ्लो हो सकता है जिस कारण समस्त नगरवासी परेशान है और मजबूरी में अपना मकान बेचने को मजबूर है
झांसी नगर निगम के अधिकारियों में क्या आश्वासन दिया
जब झांसी नगर निगम के अधिकारियों से इसके बारे में बोला गया तो उन्होंने बताया की समस्त क्षेत्रवासियों को बता दिया गया है कि सरकार के द्वारा बजट फरवरी के लास्ट में और मार्च के पहले हफ्ते में आ सकता हैं बजट आते ही उनकी इन समस्याओं को दूर करने पर काम किया जाएगा फिलहाल कुछ नहीं कर सकते जब तक बजट नहीं आता झांसी के समाचार झांसी की न्यूज़ के लिए बुंदेली मीडिया की रिपोर्ट।