झांसी न्यूज

Jhansi news|jhansi samachar नगर आयुक्त पुलकित गर्ग जी ने नई बस्ती क्षेत्र का निरीक्षण किया

5/5 - (1 vote)

नगर आयुक्त श्री पुलकित गर्ग महोदय द्वारा नई बस्ती क्षेत्र का निरीक्षण किया गया जिसमें निम्न कमियां पायी गईः-
– उक्त क्षेत्र में काफी गन्दगी पायी गई, जिसे तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिये गये।
-नई बस्ती में हाथीखाना में अमृत योजना के अन्तर्गत पार्क का निर्माण कराया गया उक्त पार्क का निरीक्षण करने पर पार्क के पीछे काफी गन्दगी पायी गई। उक्त पार्क की समुुचित सफाई कराने के निर्देश दिये गये।
-मौके पर क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा उक्त पार्क का पीछे का गेट खुलवाने एवं गार्ड रखने का अनुरोध किया गया। निर्देश दिये गये कि उक्त पार्क का पीछे का गेट भी खोल दिया जाये तथा सुरक्षा की दृष्टिगत 02 गार्ड आगे और पीछे दोनों गेटों पर तैनात किये जाये।

-उक्त पार्क में उपस्थित माली खाली बैठा पाया गया और न ही माली के नाम, मोबाइल नम्बर का बोर्ड लगा पाया गयां उक्त पार्क में घास बढ़ी हुई पायी गई माली से जानकारी करने पर उसके द्वारा अवगत कराया गया कि उसके पास घास कटिंग मशीन उपलब्ध नही है, इस सम्बन्ध में उसके द्वारा कई बार मांग भी की गई। मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि उक्त पार्क जिस फर्म के अनुरक्षण में है उसका एवं सम्बन्धित अवर अभियन्ता का स्पष्टीकरण मांगा जाये तथा पार्क के अनुरक्षण कार्य में समुचित रूप से कराया जाये तथा माली के नाम का बोर्ड लगवाया जाये।
– क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त क्षेत्र में कोई भी सामुदायिक शौचालय नही है जिससे वहां के लोगों को खुले में शौच हेतु जाना पड़ता है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये गये कि नागरिकों को सुविधा के दृष्टिगत पार्क के पीछे खाली पड़ी भूमि पर सामुदायिक शौचालय बनवाये जाने हेतु नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाये।
-उक्त पार्क के पास सड़क पर पुलिया टूटी पायी गई, जिसकी मरम्मत कराये जाने हेतु मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button