झांसी न्यूजबुंदेलखंड न्यूज

Jhansi news|Nagra news – कई दिनों से लापता महेश साहू का शव मिला

5/5 - (1 vote)

झांसी समाचार – आपको बता दें झांसी उत्तर प्रदेश के नगरा क्षेत्र में रहने वाले महेश साहू 19 फरवरी को अपने घर से लापता हो गए थे उसके बाद से लगातार उनकी तलाश की जा रही थी उनके पड़ोसी समाज सेवक धर्मेंद्र साहू और अन्य लोग सोशल मीडिया पर भी उनकी तस्वीरें शेयर कर रहे थे जिससे कि उनकी तलाश की जा सके उनका पता लगाया जा सके लेकिन कुछ भी काम नहीं आया नगरा के रहने वाले महेश साहू का शव आज झांसी के नगरा क्षेत्र में स्थित गिट्टी खदान में पाया गया बताया जा रहा है कि महेश साहू की दिमागी हालत स्थिर नहीं थी जिसके चलते शायद वह घर से लापता हो गए और उन्होंने ऐसा कदम उठाया फिलहाल पुलिस ने पंचनामा भरके शव को घरवालों को सौंप दिया झांसी की न्यूज़ के लिए बुंदेली मीडिया की रिपोर्ट।

Related Articles

Back to top button