jhansi ki newsझांसी न्यूजबुंदेलखंड न्यूज

Jhansi samachar|jhansi news – सिपरी बाजार स्थित बसंत चाय की दुकान में लगी भीषण आग कुछ ही मिनटों में सबकुछ स्वाहा

5/5 - (1 vote)

कल शाम झांसी के सिपरी बाजार क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब बसंत चाय से धुआं उठता देखा और पाया कि बसंत की दुकान में आग लग गई है खबर फैलते ही लोगों के हाथ पैर फूल गए क्योंकि बसंत चाय वाले की दुकान मार्केट में अन्य दुकानों से बिल्कुल लगी हुई है झांसी की बसंत चाय की दुकान के नजदीक ज्वेलरी मार्केट और बगल में किराना मार्केट लगी हुई है

जिस कारण यह भारी चिंता का विषय बन गई और लोगों ने अपने अपने स्तर पर आग काबू करने के लिए भरसक प्रयास किए और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी सिपरी बाजार स्थित फायर बिग्रेड थाने से भी तुरंत दो फायर बिग्रेड गाडियां मौके पर पहुंच गई और आग को काबू करने में जुट गई कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया

लेकिन कुछ ही मिनटों में दुकान का सब सामान जलकर खाक हो गया था आग के कारणों का ठीक से पता नहीं चल पा रहा है लेकिन आशंका जताई जा रही है की लाइट ओवर लोड होने से शायद शार्ट सर्किट हुआ हो कितना नुकसान हुआ है यह भी जांच का विषय है बुंदेलखंड न्यूज़ झांसी समाचार के लिए बुंदेली मीडिया की रिपोर्ट….

Related Articles

Back to top button