उत्तर प्रदेश समाचारबुंदेलखंड न्यूजललितपुर न्यूज
Lalitpur breaking news – ललितपुर में दो बाइकों का हुआ भीषण एक्सीडेंट हालत गंभीर

मामला ललितपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग 44 का है जहां बाइक सवार दंपत्ति और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए आपको बता दें दैलवारा निवासी 35 वर्षीय गोकुल प्रसाद और 32 वर्षीय पत्नी किरण सहित अन्य तीन लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं यह दंपत्ति अपने मामा के लड़के की शादी में कोतवाली अंतर्गत जमालपुर गए हुए थे और जब मैं मंगलवार की शाम को घर लौट रहे थे वे टेटा जमालपुर असऊपुरा के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर पहुंचे थे तभी सामने से बाइक से आये ग्राम हंसारी निवासी 40 वर्षीय सेंदपाल पुत्र प्रीतम की बाइक जा टकराई। और गंभीर दुर्घटना घटित हुई इस एक्सीडेंट बाइक सवार को भी गहरी चोटें आई हैं जब इसकी सूचना 108 नंबर पर दी गई तो एंबुलेंस के द्वारा जिन्हें उपचार के लिए भेजा गया