बुंदेलखंड न्यूजललितपुर न्यूज

Lalitpur news|bundelkhand news – ललितपुर के रहने वाले दीपक जोशी की रहस्यमई हालत में हुई मौत

5/5 - (9 votes)

Lalitpur news – आपको बता दें यह मामला ललितपुर जिले की महरौनी थाना अंतर्गत क्षेत्र का है जहां 30 वर्षीय दीपक जोशी की रहस्यमई हालत में मौत हो गई दीपक जोशी के घर वालों ने बताया कि कल यानी 3 मार्च को दीपक जोशी के दो दोस्तों का फोन आया जिनके नाम सौरभ कुशवाहा और छोटू जैन हैं और उनके फोन पर बात करते ही दीपक घर से निकल गया उसके बाद काफी देर तक उसका फोन नहीं आया देर रात दीपक जोशी के भाई के पास फोन आया कि आपके भाई को गंभीर चोटें आई हैं वह हॉस्पिटल में एडमिट है जब दीपक जोशी के भाई सहित परिवार जन हॉस्पिटल पहुंचे तो देखा दीपक जोशी की हालत गंभीर थी उसे गंभीर चोटें आई थी दीपक जोशी की हालत बिगड़ते देख दीपक जोशी को ललितपुर से झांसी मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया जहां उपचार के दौरान दीपक जोशी की मृत्यु हो गई पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जब दीपक के भाई ने दीपक जोशी के दोस्तों सौरभ कुशवाहा और छोटू जैन से इन चोटों के बारे में पूछा तो उन्होंने का हमें कुछ नहीं पता कि यह सब कैसे हुआ घर वालों ने दीपक जोशी के दोस्तों पर गंभीर आरोप लगाए हैं घरवालों के मुताबिक दीपक जोशी के दोस्तों सौरभ कुशवाहा और छोटू जैन का इसमें हाथ है बुंदेलखंड न्यूज़ ललितपुर न्यूज़ के लिए बुंदेली मीडिया की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button