mata mahakali vidyapeeth – झांसी में स्थित है माता महाकाली का दुर्लभ मंदिर जहां माता महाकाली कन्या रूप में विराजी हैं…

Playback speed:
mata mahakali vidyapeeth नमस्कार बुंदेलखंड के प्रसिद्ध मंदिर और झांसी के प्रसिद्ध मंदिरों की इस श्रंखला में हम बात कर रहे हैं झांसी में स्थित महाकाली महामाई के उस मंदिर के बारे में जो कि पूरे भारत में दुर्लभ है वैसे तो भारत में माता महाकाली के हजारों मंदिर देखने को मिल जाएंगे लेकिन सभी मंदिरों में आपको जो एक बात समान मिलेगी माता काली के सभी मंदिरों में आपको महाकाली एक बेहद गुस्से वाले स्वरूप में मिलेंगी सभी मंदिरों में माता काली आपको मुंडो की माला हाथ में खड़क धारण किए रक्त का खप्पर धारण की नजर आएंगे लेकिन झांसी में स्थित माता महाकाली विद्यापीठ में आपको महाकाली का बेहद ही सौम्य रूप नजर आएगा mata mahakali vidyapeeth आखिर बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती क्यों नहीं होती ? जबकि दुनिया के सभी मंदिरों में मंगला आरती की जाती है
यहां माता महाकाली एक कन्या के रूप में विराजमान है झांसी में स्थित माता महाकाली के इस मंदिर का निर्माण ओरछा के राजा वीर सिंह देव जू ने सन 1687 में करवाया था इस मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है , ऐसा नहीं है यहां केवल स्थानीय नागरिक आते हैं यहां राजनीतिक जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने अपना मत्था टेका है इस मंदिर में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी एच डी देवगौड़ा एनडी तिवारी लालू प्रसाद यादव राजनाथ सिंह से लेकर और भी कई राजनीतिक हस्तियां अपना मत्था टेक चुके हैं झांसी के माता महाकाली मंदिर के बारे में लोग बताते हैं की इंदिरा गांधी ने अपनी पार्टी का चुनाव चिन्ह दो बैलों की जोड़ी से हटाकर हाथ का पंजा इसी मंदिर के पुजारी जी के कहने पर किया था यह मंदिर झांसी के साथ-साथ समूचे बुंदेलखंड तथा देश के कोने कोने से लोगों के आने के लिए प्रसिद्ध है नवरात्रों में माता महाकाली के दर्शन करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है झांसी के लक्ष्मी तालाब के किनारे स्थित माता महाकाली का यह मंदिर झांसी की शान है आप भी एक बार जरूर जाएं माता महाकाली के दर्शन करने झांसी की न्यूज़ के लिए बुंदेली मीडिया की रिपोर्ट