ओरछा समाचारटीकमगढ़ समाचारबुंदेलखंड न्यूज
Orchha News – जानवरों ने किसान की फसल बर्बाद कर दी, परेशान किसान फांसी पर झूला..

अजय यादव अपने खेत में काम कर रहे थे, जहां उन्होंने मटर बोई थी। मटर की फसल तैयार हो चुकी थी और वह रोज उसकी देखभाल के लिए खेत में जाता था। हालांकि, सोमवार को वह बीमार होने के कारण नहीं जा सके। तभी खेत में अन्ना जानवर, आए और मटर खा गए। इससे पूरी फसल बर्बाद हो गई। बुधवार की शाम जब अजय खेत पर पहुंचा तो यह देखकर बहुत हैरान रह गया कि सब कुछ बर्बाद हो चुका है। घर आने के बाद से वह किसी से बात नहीं कर रहा था।
बुधवार को खाना खाकर सभी सोने चले गए। दूसरे कमरे में मौजूद अजय ने फांसी लगा ली। परिजनों ने जब उसे देखा तो उतार कर मेडिकल कॉलेज ले गए. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मृत्यु प्रमाण पत्र भरकर परिवार को भेज दिया। अजय पहले से शादीशुदा था और उसके एक बेटा यश व बेटी ईशानी है।