sagar newsबुंदेलखंड न्यूज

Sagar News – शिवसैनिकों ने की वैलेंटाइन डे की तैयारी कहा जहां मिलेंगे बाबूसोना तोड़ देंगे कोना-कोना…

5/5 - (1 vote)

मध्य प्रदेश के सागर में शिव सैनिकों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अपने लट्ठों को सरसों का तेल पिलाया और कहा जहां मिलेंगे बाबूसोना तोड़ देंगे कोना कोना संगठन के सदस्यों ने कहा कि हम भारत में पाश्चात्य सभ्यता का प्रदूषण नहीं फैलने देंगे शिव सैनिकों ने रेस्टोरेंट के मालिकों को भी सख्त हिदायत दी कि कल अगर वैलेंटाइन डे के दिन बाबू सोना रेस्टोरेंट में मिले तो रेस्टोरेंट में हुए नुकसान के वही जिम्मेदार होंगे सारे समुदाय में खबर कर दी गई है कि कल तैयार रहें जिले के सभी पार्कों टूरिस्ट प्लेस रेस्टोरेंट टॉकीज के बाहर शिवसैनिक और बजरंग दल तैनात रहेंगे जिससे कि प्रेमी युगल को देखा जा सके उन पर पाबंदियां लगाई जा सके सागर न्यूज़ के लिए बुंदेली मीडिया की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button