Stock Market
Stock market – भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार

शेयर बाजार में इन दिनों हाहाकार मचा हुआ है 22 फरवरी बुधवार को भी शेयर बाजार मैं बड़ी गिरावट देखी गई सेंसेक्स 927 पॉइंट गिरकर 59744 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 272 पॉइंट गिरकर 17554 पर बंद हुआ अगर एडवांस डिक्लिन रेशों की बात करें तो 377 बढ़ने वाले शेयरों के सामने 1651 गिरने बाले शेयर रहे अगर गिरने वाले शेयरों की बात की जाए तो बजाज फाइनेंस रिलायंस इंडस्ट्रीज एचडीएफसी एचडीएफसी बैंक आईसीआईसीआई बैंक टाटा स्टील टाटा मोटर्स Titan NTPC जैसे दिग्गज शेयर शामिल रहे करीब 250 से ज्यादा स्टॉक में लगा लो और सर्किट शेयर बाजार में हर तरफ नुकसान दिखाई दिया।